Posts

Showing posts from October, 2019

81+ New Latest Sayari For Whatsapp & Facebook Status

81+ New Latest Sayari For Whatsapp & Facebook Status  तुझसे ज्यादा तो तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी, देखती है मुझे तन्हा तो बिन पूछे चली आती है…!❤ रात तो क्या पूरी जिन्दगी भी, जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर, बस तू एक बार कह कर तो देख कि, मुझे तेरे बिना नींद नही आती मत सोना किसी के गोद में सर रखकर जनाब,, जब वो छोङता है तो,रेशम के तकिये पर भी नींद नही आती मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था, एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था। चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था, मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था.. जब मुझे रोना चाहिए था किसी ने पूछा  Zindagi किस ने बर्बाद  की, हम ने ऊँगली  उठाइ और अपने हीं ❤ Dil पे रख दी. किसी ने पूछा  Zindagi किस ने बर्बाद  की, हम ने ऊँगली  उठाइ और अपने हीं ❤ Dil पे रख दी. इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के न...